Bajaj Discover 110 नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च, ये है कीमत
सरकार के निर्देशानुसार एक अप्रैल 2019 से 125 सीसी और उससे ऊपर की इंजन कैपेसिटी वाली सभी मोटरसाइकिलों में एबीएस और 125 सीसी से कम वाली बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम होना जरूरी है। इन सेफ्टी नॉम्र्स को पूरा करने के लिए बजाज ऑटो ने अपनी मोटरसाइकिल्स को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में बजाज डिस्कवर 110 लॉन्च की गई है। इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) है, जो मैकेनिकल फीचर है। इसकी मदद से ब्रेकिंग फोर्स को फ्रंट एंड रियर व्हील्स में आइडियली इक्वली डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है। इसके अलावा फिलहाल मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बजाज डिस्कवर 110 सीबीएस एक एअर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 115.45सीसी इंजन है।
यह 8.6 बीएचपी और 9.81 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज डिस्कवर 110 बजाज की वन ऑफ द बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है। चूंकी अब इसमें सीबीएस जुड़ गया है तो मोटरसाइकिल में एक और खूबी बढ़ गई है। मोटरसाइकिल का एक्स शोरूम प्राइस 52273 रुपए है, जो नॉन सीबीएस वर्जन से सिर्फ 563 रुपए ज्यादा है।