BAJAJ की नई PLATINA 100 KS सीबीएस लॉन्च, कीमत 40,500 रुपए
नई
दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज प्लेटिना 100
केएस सीबीएस भारत में लॉन्च हो गई है। बजाजा ऑटो ने अपनी इस बाइक में किक
स्टार्ट के साथ सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर को शामिल किया है।
बता दें कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले
सभी वाहनों में एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं,
जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को
अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर बजाज अपनी सभी बड़े मॉडल्स में एबीएस
और सीबीएस फीचर को शामिल कर रही है।
कीमत...
बजाज प्लेटिना 100 केएस
सीबीएस की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,500 रुपए है। हालांकि, कंपनी की
वेबसाइट पर अभी इस बाइक का नया वेरिएंट दिख नहीं रहा है। अभी
इलेक्ट्रिक-स्टार्ट वेरिएंट वाली प्लेटिना 100 दिखाई दे रही है, जिसकी कीमत
47,405 रुपए है। इस हिसाब से प्लेटिना 100 किक स्टॉर्ट सीबीएस, 6905 सस्ती
है।
सबसे सस्ती बाइक्स में शामिल...