महिंद्रा ने लॉन्च किए फ्यूरियो ट्रक रेंज, कीमत...
देश के सैकंड लार्जेस्ट कमर्शियल विकल मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने फ्यूरियो रेंज ऑफ इंटरमीडिएट ट्रक्स को लॉन्च कर दिया। इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 17.45 लाख रुपए से शुरू होती है। इटेलियन डिजाइन हाउस पिनिनफेरिना (एमएंडएम ऑन्ड कंपनी) द्वारा डिजाइन्ड ये ट्रक्स 9 से 14 टन सेगमेंट में प्ले करेंगे। 14 टन ट्रक भी लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत 18.10 लाख रुपए है। पांच प्रॉडक्ट्स अंडर भारत स्टेज चार (बीएस-चार) लॉन्च किए जाएंगे, जबकि बैलेंस 16 अप्रैल 2020 के बाद सेम वर्जन के अंडर लॉन्च किया जाएगा।
एमएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयंका ने कहा कि पिछले पांच साल में इंटरमीडिएट कमर्शियल विकल सेगमेंट में हेल्दी 17 पर्सेंट सीएजीआर पर बढ़ोतरी हुई है। ऐसे ट्रक्स का मार्केट साइज 1.1 लाख यूनिट्स पर एनम है। सेगमेंट टॉप थ्री डोमिनेटिंग ट्रक्स के साथ वेरी कंपीटिटिव बन गया है। फ्यूरियो को लास्ट ईयर जुलाई में सबसे पहले शोकेस किया गया था। इसे 30 कस्टमर्स को टेस्ट मार्केटेड के लिए दिया गया, जिन्हें 13 लाख किलोमीटर चलाया गया।
प्लेटफॉर्म 600 करोड़ रुपए पर बनाया गया है, जो कंपनी को 5 से 18.2 टन के सेगमेंट को कवर करने की इजाजत देती है। ये ट्रक उन बायर्स के लिए फायदेमंद रहेंगे जो वेजीटेबल ट्रांसपोर्ट, ई कॉमर्स डिलिवरीज, ऑटो पाट्र्स शिपमेंट्स और सच अदर बिजनेस करते हैं। 12 से 14 टन सेगमेंट प्रजेंट में बिगेस्ट डिमांड पर है। बिगर ग्रॉस विकल वेट (जीवीडब्ल्यू) सेगमेंट कंपनी के ब्लेजो रेंज ऑफ हैवी ड्यूटी ट्रक्स से कवर्ड है।
यह कंपनी का रेंज ऑफ ट्रक्स में फस्र्ट मेजर लॉन्च है सिंस इंट्रोड्यूसिंग हैवी कमर्शियल विकल रेंज इन ईयर 2011. मॉडल को डवलप करने में चार साल लगे और 500 एम्पॉयर्स व 180 वेंडर्स। डवलपमेंट प्रोसेस में करीब 500 ट्रांसपोर्टर्स भी पार्ट थे। आईसीवी सेगमेंट इक साल में 1.5 लाख यूनिट वॉल्यूम जनरेट करता है।
करीब 37-37 फीसदी शेयर के साथ टाटा मोटर्स व आयशर मोटर्स सेगमेंट लीडर्स हैं, फॉलोड बाई अशोक लीलेंड एंड डेमलेर इंडिया कमर्शियल विकल्स। एमएंडएम फ्यूरियो ट्रक को पांच लाख किलोमीटर या पांच साल की वारंटी के साथ ऑफर कर रही है। साथ ही फाइव ईयर एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जाएगा।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...