Categories:HOME > Car > Economy Car

जानें कब लॉन्च हो सकती है नई 2020 Honda City, होंगे ये फीचर

जानें कब लॉन्च हो सकती है नई 2020 Honda City, होंगे ये फीचर

जापानी कार मैनुफैक्चरर होंडा भारत में अगले महीने ऑल न्यू 2020 होंडा सिटी लॉन्च करने की तैयारी में है। विकल को इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। इसे थाईलैंड में आयोजित थाई मोटो एक्सपो 2019 में उतारा गया था। अपकमिंग फिफ्थ जनरेशन होंडा सिटी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 113 एमएम लोंगर और 53 एमएम वाइडर है। हाउएवर सी सेगमेंट सिडना का शॉर्टर व्हीलबेस (11 एमएम) और आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 28 एमएम शॉर्टर है।
न्यू 2020 होंडा सिटी में ऑल एलईडी हैडलाइट्स एंड टेल लाइट्स, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं, जो एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो कंपेटिबल हैं। इंडिया स्पेक मॉडल में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमराज, एक डिजिटल मल्टी इंफो डिस्प्ले सिस्टम और रियर एअर कंडिशनिंग वेंट्स हो सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स में एबीएस विद ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, 6 एअरबैग्स, विकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम्स, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स हैं।

सून टु बी लॉन्च्ड होंडा सिटी दो बीएस6 कंप्लिएंट इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी। 1.5 लीटर डीजल इंजन 117 बीएचपी ऑफ पावर और 145 एनएम ऑफ टॉर्क तथा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी ऑफ पावर और 200 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में एक सिक्स स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमैटिक इनक्लूड है। होंडा इसके अलावा होंडा सिटी आरएस टर्बो मॉडल भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें 1.0 लीटर टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन होगा।

यह 122 बीएचपी ऑफ पावर और 173 एनएम ऑफ टॉर्क प्रोड्यूस करता है। करेंट जनरेशन होंडा सिटी मॉडल्स की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपए के बीच है। नए मॉडल्स की अनुमानित कीमत 11 से 16 लाख रुपए के बीच रहेगी। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है। 2020 होंडा सिटी की टक्कर मारुति सुजुकी सियाज, टोयोटा यारिस, वॉक्सवैगन वेंटो, 2020 स्कोडा रैपिड और सून टु बी लॉन्च्ड हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट से होगी।

@भारत आई 2 दरवाजों वाली यह कार, मिलेगी केवल 99 कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab