MG ZS EV भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में जेडएस ईवी लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 20.88 लाख रुपए है। हैक्टर के बाद ब्रांड का दूसरा प्रोडक्ट जेडएस ईवी दो वेरिएंट और तीन कलर्स में अवलेबल है। एमजी ने जेडएस ईवी की प्री बुकिंग्स 21 दिसंबर से शुरू कर दी थी और एक महीने के अंदर ही 2100 बुकिंग हो गई जिसके बाद ये बंद कर दी गई।
मॉडल को पांच शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरू में इंट्रोड्यूस किया गया था। भारत में पिछले महीने अनवील की गई एमजी जेडएस ईवी को एक 44.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पावर देती है। यह 143बीएचपी और 353एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करती है। मॉडल फुल चार्ज पर 340 किलोमीटर की रेंज कवर कर लेता है। यह 8.5 सैकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
स्टैंडर्ड एसी चार्जर को यूज करते हुए बैटरी फुल चार्ज के लिए 6 से 8 घंटे लेती है, जबकि 50केडब्ल्यू डीसी फास्र्ट चार्जर बैटरी को जस्ट 50 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज करने के लिए एनेबल कर देती है। यह भारत में पहली इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है। इस इलेक्ट्रिक विकल को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार्स दिए जा चुके हैं।