2020 Range Rover Evoque भारत में लॉन्च, इन कारों को देगी टक्कर, ये है कीमत
सैकंड जनरेशन रेंज रोवर इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 54.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। मॉडल दो इंजन ऑप्शंस में अवलेबल है, जिसमें पेट्रोल और डीजल मोटर इनक्लूड है। आउटसाइड की बात करें तो नेक्स्ट जेन रेंज रोवर इवोक की डिजाइन क्यू वेलार से इंस्पायर्ड है जो इसकी एल्डर सिबलिंग है। डिजाइन हाईलाइट्स में स्लीक एलईडी हैडलैम्प्स, न्यू फ्रंट एंड रियर बंपर्स, रिफ्रेश्ड एलईडी टेल लाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और एक न्यू मैश ग्रिल हैं।
सैकंड जनरेशन रेंज रोवर इवोक की इंटीरियर हाईलाइट्स में दो टचस्क्रीन यूनिट्स, वन ईच फोर द एंटरटेनमेंट सिस्टम एंड एसी कंट्रोल्स, 16 वे एडजस्टेबल सीट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, कैबिन एअर आयनाइजेशन और एक कनवेंशनल जॉयस्टिक लीवर इनक्लूड हैं, जो सर्कुलर ट्रांसमिशन डायल को रिप्लेस करता है। न्यू रेंज रोवर इवोक के पावरट्रेन ऑप्शंस में बीएस6 कंप्लिएंट वर्जंस ऑफ द 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन फ्रॉम द इनजीनियम फैमिली इनक्लूड है।
पेट्रोल मोटर 247 बीएचपी और 365 एनएम ऑफ टॉर्क तथा डीजल मिल 178 बीएचपी और 430 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन एक 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मैटेड है। मॉडल की टक्कर वॉल्वो एक्ससी40, मर्सिडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू3 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगी।