Categories:HOME > Car > Luxury Car

Auto Expo 2020 : मर्सिडीज बेंज वी क्लास मार्को पोलो लॉन्च, कीमत 1.38 करोड़

Auto Expo 2020 : मर्सिडीज बेंज वी क्लास मार्को पोलो लॉन्च, कीमत 1.38 करोड़

मर्सिडीज बेंज वी क्लास मार्को पोलो को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 1.38 करोड़ रुपए से शुरू होती है। मार्को पोलो व मार्को पोलो होराइजन वेरिएंट्स में अवलेबल इन मॉडल्स की बुकिंग ओपन हो गई है। यह कार एक्जीक्यूटिव व एलीट ट्रिम्स की जैसे सेम लोंग व्हील बेस (एलडब्ल्यूबी) फॉर्मेट पर बेस्ड है।
न्यू मर्सिडीज बेंज वी क्लास मार्को पोलो को एक 2.0 लीटर, फोर सिलेंडर डीजल इंजन पावर देता है। यह 161बीएचपी और 380एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। इंजन एक नाइन स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से पेयर्ड है। डायमेंशन वाइज मर्सिडीज वी क्लास मार्को पोलो की लेंथ 5140 एमएम, विड्थ 1928 एमएम और हाईट 1901 एमएम, जबकि व्हीलबेस 3200 एमएम है।

मॉडल के इंटीरियर हाईलाइट्स में एक फोल्डेबल टेबल, फुली इक्विप्ड किचन, बेड एक्सटेंशन, टू सीटर लक्जरी काउच इन द सैकंड रॉ और एक वार्डरोब इनक्लूड हैं। मर्सिडीज बेंज मार्को पोलो होराइजन की कीमत 1.38 करोड़ और मर्सिडीज बेंज मार्को पोलो की कीमत 1.46 करोड़ रुपए है।

@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab