Audi Q8 Luxury SUV भारत में लॉन्च, कीमत 1.33 करोड़ रुपए
ऑडी ने भारत में क्यू8 एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.33
करोड़ रुपए है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली ऑडी
क्यू8 कार खरीदी। कार में एक 3.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है, जो 340 एचपी और
500 एनएम जनरेट करता है। यह इसे 5.9 सैकंड में ट्रिपल डिजिट स्पीड टच करने
के लिए कैपेबल बनाती है।
ऑडी इंडिया ने ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल
रियलिटी (वीआर) एलीमेंट्स को भी इंट्रोड्यूस किया है, जो कस्टमर्स को ऐसी
कार का लुक और फील देता है जो परचेज से पहले कनफिगर किए जा सकते हैं।
डिजिटल रिटेल इनीशिएटिव्स के पार्ट के रूप में कस्टमर्स अब ऑडी शॉप से
जेनुइन ऑडी मर्केनडाइज डायरेक्टली ऑनलाइन पर्चेज कर सकते हैं।
आउटसाइड में
देखें तो कार में एक सिंगल फ्रेम ओक्टागोनल ग्रिल, एलईडी हैडलाइट्स फ्लो
इंटू स्वैल इन द अपर फेंडर है। फ्लेयर ऑफ द फेंडर डोर पर मिडवे से स्टार्ट
होता है और रियर लिफ्ट गेल के साथ एलीगेंटली इंटीग्रेट एक्सटेंड करता है।
इसमें प्रोनाउंस्ड एअर इनटेक्स हैं, जो अग्रेसिव एसयूवी करेक्टर को एनहेंस
करता है। ऑफर में स्टैंडर्ड एचडी मैट्रिक्स एलईडी टेक्नोलोजी और कंटीन्यूअस
रनिंग एलईडी स्ट्रिप विद डायनेमिक इंडीकेटर्स हैं।
इनसाइड में कार में
रैपअराउंड और ड्राईवर फोकस्ड कॉकपिट डिजाइन है। इसमें कई कस्टमाइजेशन है,
जिनमें कंटूर सीट्स विद मैसेज फंक्शन व वेंटिलेशन है। इसमें फोर जोन
क्लाइमेट कंट्रोल और एअर क्वालिटी पैकेज विद फ्रेगरेंस व आयनाइजर जैसे
फीचर्स हैं। डैश को डोमिनेट करने वाली दो टचस्क्रीन यूनिट्स हैं। सेफ्टी
फ्रंट पर कार में 8 एअरबैग्स, ऑडी पार्क असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम हैं।