Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Hero HF Deluxe BS6 भारत में लॉन्च, कीमत...

Hero HF Deluxe BS6 भारत में लॉन्च, कीमत...

हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन मार्केट में बीएस6 कंप्लिएंट एचएफ डिलक्स कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। न्यू हीरो एचएफ डिलक्स बीएस6 दो वेरिएंट्स में ऑफर किया गया है। इसका दिल्ली में एक्स शोरूम 55925 रुपए से शुरू होता है। न्यू हीरो एचएफ डिलक्स बीएस6 के दो वेरिएंट्स में एक सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील मॉडल (55925 रुपए) और हायर स्पेक आई3एस (57250 रुपए) इनक्लूड हैं।
बुकिंग्स और डिलिवरीज ऑफ बीएस6 कंप्लिएंट हीरो एचएफ डिलक्स इमिडिएटली स्टार्ट होंगी। हीरो एचएफ डिलक्स कंट्री की एंट्री लेवल 100सीसी कम्यूटर सेगमेंट में फस्र्ट बीएस6 कंप्लिएंट मोटरसाइकिल है। इंट्रोडक्शन ऑफ बीएस6 एचएफ डिलक्स स्पलेंडर आई स्मार्ट के रिसेंट लॉन्च को फॉलो करता है, जो रिसेंटली न्यू एमिशन नॉम्र्स को कंप्लाई करता है।

न्यू हीरो एचएफ डिलक्स बीएस6 सेम 100सीसी सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन के अपडेटेड वर्जन से अपडेटेड है। यह 7.9बीएचपी और 8एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प एचएफ डिलक्स को प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (एक्ससेंस टेक्नोलोजी) के साथ इंट्रोड्यूस कर चुकी है।

यह नई टेक्नोलोजी बैटर फ्यूल एफिशिएंसी, लोंगर इंजन लाइफ, इंप्रूव्ड रिफाइनमेंट और बैटर परफोरमेंस दैन प्रीवियस मॉडल ऑफर करती है। एचएफ डिलक्स बैंड की आई3एस टेक्नोलोजी के साथ भी आती है। न्यू हीरो एचएफ डिलक्स बीएस6 अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स व कलर्स के साथ भी आती है। मोटरसाइकिल अब 5 पेंट स्कीम की चॉइस के साथ अवलेबल है।

@बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलेगी भविष्य की यह कार

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab