Categories:HOME > Bike > Standard Bike

350-500 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा की एंट्री, लॉन्च की हाईनेस सीबी 350

350-500 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा की एंट्री, लॉन्च की हाईनेस सीबी 350

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरुवार को भारत में मिड-साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री ले ली है। कंपनी ने हाईनेस सीबी350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है।
कंपनी की यह नई पेशकश 'बिगविंग' पोर्टफोलियो का तीसरा बीएस-वीआई मॉडल है जो कि एक्सक्लूसिव प्रीमियम बाइक वर्टिकल है।

कंपनी ने पहले एक बयान में कहा था, "हाईनेस सीबी350 में बड़ा शक्तिशाली 350 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पीजीएम-एफआई तकनीक से लैस है।"

इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, ड्यूल चैनल एबीएस और अन्य फीचर्स के साथ-साथ एक 15 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें एक्सट्रा विजिबिलिटी के लिए फ्रंट और बैक-एंड पर फुल एलईडी सेटअप है।

बता दें कि कंपनी के 'सीबी' ब्रांड का लंबा इतिहास है। साल 1952 में इसने सीबी92 लॉन्च की थी।  (आईएएनएस)

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab