हुंडई इंडिया ने 1 साल में 1.21 लाख से अधिक क्रेटा बेची
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि
उसने 1 साल की अवधि में लॉन्च होने के बाद से ऑल-न्यू क्रेटा एसयूवी की
1.21 लाख यूनिट से अधिक बिक्री की है। ऑल न्यू क्रेटा ने भारत में कैलेंडर
वर्ष 2020 में हुंडई के एसयूवी सेंगमेंट का नेतृत्व किया है।
2020
हुंडई क्रेटा को तीन इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल
व 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया पेश किया गया है और सभी इंजन में 6
स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है। इसके पेट्रोल
वर्जन के एक वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल और
दूसरे वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। वहीं
डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है।
इसके साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक व 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
2015 में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा घरेलू बाजार में अब तक बेची गई 5.8 लाख से अधिक यूनिट्स के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
इसके अतिरिक्त, हुंडई ने भारत से क्रेटा की 2.16 लाख से अधिक यूनिट्स के निर्यात के साथ मेक इन इंडिया पहल को जारी रखा है। (आईएएनएस)
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...