मई में हुंडई की बिक्री बढ़कर 30 हजार यूनिट्स के पार पहुंची
Page 1 of 1 02-06-2021
नई दिल्ली। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी मई संचयी बिक्री में तेजी से वृद्धि दर्ज की।
तदनुसार,
कंपनी ने मई 2021 में संचयी रूप से 30,703 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं
इसने मई 2020 में 12,583 यूनिट्स की बिक्री की सूचना दी थी।
क्षेत्र
के अनुदार देखें तो कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के लिए
रिपोर्ट की गई यूनिट्स से बढ़कर 25,001 यूनिट्स हो गई है।
हालांकि कंपनी का निर्यात सपाट रहा।
कंपनी
ने मई में 5,702 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 2020 के समान महीने में
विदेशों में बेची गई 5,700 यूनिट्स से मामूली वृद्धि देखी गई है। (आईएएनएस)