मार्च 2021 में अशोक लीलैंड ने 17,231 वाहन बेचे
Page 1 of 1 01-04-2021
चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि
उसने पिछले महीने 17,231 वाहन बेचे। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने
मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च में 2,126 वाहन अधिक बेचे।
कंपनी
ने 2019-20 वित्तीय वर्ष के दौरान 125,200 वाहन बेचे थे, जबकि पिछले
वित्तीय वर्ष में उसने कुल 100,715 वाहन बेचे थे। (आईएएनएस)