Categories:HOME > Car > Luxury Car

टोयोटा किर्लोस्कर को 41 प्रतिशत का लाभ

टोयोटा किर्लोस्कर को 41 प्रतिशत का लाभ

चेन्नई।भारत-जापान के संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 174,015 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने उसकी 18,670 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2022 में 17,131 यूनिट्स की बिक्री से ज्यादा है।
कंपनी ने कहा कि वृद्धि में प्रमुख योगदान हाल ही में पेश की गई इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हैडर, द न्यू इनोवा क्रिस्टा और हिलक्स की मांग में तेजी का रहा।

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग अतुल सूद ने कहा, पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में पिछले साल लगातार वृद्धि देखी गई और टीकेएम (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) विभिन्न मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में गहरी पैठ बनाकर तैयार थी।(आईएएनएस)

@John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

Tags : toyota, chennai

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab