Categories:HOME > Car > Electric Car

किआ इस साल अमेरिकी बाजार में उतारेगी 'के4' कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल

किआ इस साल अमेरिकी बाजार में उतारेगी 'के4' कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल

सियोल । बिक्री के हिसाब से दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपनी नवीनतम 'के4 कॉम्पैक्ट सेडान' को पेश किया। कंपनी की इस साल उत्तरी अमेरिकी बाजारों में इसे लॉन्च करने की योजना है।
योनहाप समाचार एजेंसी ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि किआ के4 कॉम्पैक्ट को मैक्सिको में अपने प्लांट में असेंबल करेगी और इसे इस साल की दूसरी छमाही के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों को बेचेगी।

रिपोर्ट में बताया गया कि 'के4' दो संस्करणों में उपलब्ध होगा। एक मॉडल 2.0-लीटर गैसोलीन इंजन के साथ तो वहीं दूसरा 1.6-लीटर गैसोलीन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि मॉडल को कोरिया में आयात नहीं किया जाएगा।

किआ ने कहा कि वह 29 मार्च से 7 अप्रैल तक होने वाले मोटर शो के दौरान के4, ईवी6 और ईवी9 ऑल-इलेक्ट्रिक कारों और टेलुराइड एसयूवी सहित दर्जनों मॉडल पेश करेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

@क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab