DEFENDER
Jaguar Land Rover (JLR) ने भारत में Land Rover Defender Octa को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार के साथ, कंपनी ने Land Rover Dfender Octa Edition One भी पेश किया है, जिसकी कीमत इसके उत्पादन के पहले वर्ष के लिए 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।