Benelli TRK 502 ADV बाइक लॉन्च, कीमत...
बेनेली इंडिया ने आज भारत में नई टीआरके 502 और 502एक्स को लॉन्च कर एडवेंचर टूरर सेगमेंट में अपनी जर्नी शुरू कर दी है। टीआरके 502 का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख और 502एक्स का 5.40 लाख रुपए है। हैदराबाद बेस्ड महावीर ग्रुप के साथ इंडियन मार्केट में रीएंट्री के बाद इटेलियन ब्रांड ने पहले नए प्रॉडक्ट्स उतारे हैं।
बेनेली टीआरके 502 डुओ ने अपना ग्लोबल डेब्यू 2015 ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में किया था और भारत में पिछले साल टेस्ट मुल स्पॉट हुआ था। एडीवी ऑफरिंग्स सीकेडी रूट से लाए जाएंगे और इन्हें नए बेनेली प्लांट में एसेंबल किया गया है, जो हैदराबाद के आउटस्कट्र्स में लोकेटेड है। दोनों बाइक्स की बुकिंग 10000 रुपए से शुरू होगी।
इसके साथ कस्टमर्स बेनेली एसेसरीज के लिए 10000 रुपए का वाउचर भी लेंगे। मोटरसाइकिल्स की डिलीवरी 60 दिन में शुरू हो जाएगी। बेनेली टीआरके 502 एक रोड बाएस्ड बाइक है और इसमें दोनों एंड्स शोड्स पर 17 इंच अलॉय व्हील्स हैं। बेनेली टीआरके 502एक्स मोर ऑफ रोड सेंट्रिक है। टीआरके प्रोपर एडीवी लाइक डिजाइन्ड है और डुकाति मल्टीस्ट्रेडा से इंस्पायर्ड है। इसमें ट्विन हैलोजन हैडलैम्प्स और टेल लैम्प, इंडीकेटर्स हैं, जो एलईडी हैं।
इंस्ट्रुमेंट कंसोल सेमी डिजिटल यूनिट है। बेनेली टीआरके 502 डुओ में सेम 500सीसी, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन मोटर है जो 47.5पीएस और 46एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। इसका कर्ब वेट 235 किग्रा. है। इसमें मैसिव 20 लीटर फ्यूल टैंक है। कंपीटिशन की बात करें तो बेनेली टीआरके 502 रेंज का कोई डायरेक्ट राइवल नहीं है। यह कावासाकी वर्सिज-एक्स 300 (4.69 लाख रुपए) और कावासाकी वर्सिज 650 (6.69 लाख रुपए) के बीच सैंडविच्ड है।