Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

2016 में हौंडा लांच करेगी 3 नई डर्ट बाइक

2016 में हौंडा लांच करेगी 3 नई डर्ट बाइक

सी आर एफ 250 आर यामाहा के इस मॉडल ने 2015 में आने के बाद खूब धूम मचाई थी, लेकिन यामाहा ने इसे और बेहतर बनाने के लिए इस हॉर्स पावर व हैंडलिंग में बदलाव किए है, इसके इंजन को तीव्रता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके विशेष फीचर्स पर काम किया है जैसे सिलिंडर -हेड पोर्टिंग, पिस्टन; शेप व कनेक्टिंग -रोड शेप। इतना ही नहीं इस मॉडल के एयर -इन्टेक ट्यूब की भी बदल दिया गया है, एग्जॉस्ट सिस्टम को बड़ा दिया गया है, आउटलेट डाई मीटर को और बिहार बनाने के लिए ब्रीथिंग व नए हैंडर पाइप रेसोनटर को बड़ा दिया है जिससे इसका सेल्फ स्टार्ट को और अच्छा कर दिया गया है, फ्यूल इंजेक्शन के लिए संयुक्त मैपिंग का इस्तेमाल किया गया है। फोर्क लेंथ को बढ़ाकर 5 एम एम कर दिया है और चेन रोलर के डाई मीटर को घटाकर 38 से 34 एम एम कर दिया है। यामाहा इसके साथ ही यह दवा भी कर रहा है की आने वाले वर्ष में यह बाइक लोगो की टॉप चॉइस होगी।
रंग : लाल
कीमत: 4,86,544 लाख
अवैलेबिल्टी: सितम्बर 2015

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab