ये हैं 5 बेस्ट यूज्ड डयूल डर्ट बाइक
Page 4 of 6 13-06-2015
3. सुजुकी डीआर-जेड400एसई (2000 और इसके बाद) सुजुकी पहले और अब भी शानदार बाइक का दर्जा रखती है। हालांकि केटीएम इसकी तुलना में थोडी बेहतर मानी जाती है। यह उतनी हल्की व शक्तिशाली या अच्छे सस्पेंशन वाली नहीं है, जितनी आधुनिक डयूल स्पोट्र्स बाइक होती है लेकिन इसकी कीमत ठीक है। अच्छी हालत वाला डीआर-जेड मॉडल 3200 डॉलर में मिल सकता है। उम्र और स्थिति पर काफी कुछ निर्भर करता है क्योंकि लंबे समय से गाडियां बना रही सुजुकी ने ना के बराबर बदलाव किए हैं।
Tags : Used Dual Sports Bike, Beta, KTM, Husky, KTM 450, 530, KTM 450, 525, SUZUKI DR-Z400SE, BETA RS450, RS525, HONDA XR650L, Motor cycle, Automobiles, Model, On road, Petrol, Popular