Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

ये हैं 5 बेस्ट यूज्ड डयूल डर्ट बाइक

ये हैं 5 बेस्ट यूज्ड डयूल डर्ट बाइक

5. होंडा एक्सआर650एल (1992 व इसके बाद) इस बाइक की कई दशकों तक डयूल स्पोर्ट मॉडल के रूप में आभासी परिभाषा दी जाती रही है। इसकी लॉन्चिंग 1992 में हुई थी और तब से ही इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यह ओल्ड फैशन्ड नजर आती है, लेकिन अगर आप राइडर्स के नजरिये से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसकी उपयोगिता कम नहीं हुई है। वास्तव में इसका सस्पेंशन लाजवाब है। अगर इसे मोडिफाई नहीं किया जाए तो एअर कूल्ड मोटर अनब्रेकेबल रहेगी। इसका ब्रांड न्यू मॉडल 6690 डॉलर में मिलेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab