पांच स्वदेशी कारें, जिन्होंने मचाई धूम
Page 4 of 5 09-06-2015
Mahindra Reva
भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार Mahindra Reva एक
दशक से काफी सफल कार है। इसका डिजाइन और निर्माण रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी
ने किया और 2001 में देशवासियों के सामने प्रस्तुत किया, जो अब Mahindra Reva इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाती है। लॉन्चिंग
के समय Reva 80 किमी प्रति घंटा बिजली पावर डिलीवर करती थी और तब से अब तक
इस कार में काफी अपडेट किए जा चुके हैं। Reva को भारत के बाहर भी ऑटो
मार्केट में उतारा गया था और खासकर ब्रिटेन में यह खासी लोकप्रिय हुई। 2010
में Mahindra के अधिग्रहण के बाद Reva की सैकेण्ड जनरेशन महिन्द्रा रेवा
E2O को भी देश के कार बाजार में उतारा गया था।
Tags : Top 5, automobiles, engineering brilliance, Reva, Avanti, Diesel, Engine, Expensive