अब दिल्ली-NCR में चल सकेंगी 2000cc की डीज़ल गाडियां
Page 2 of 4 13-08-2016
क्या होता है ग्रीन सेस ग्रीन सेस का मतबल होता है पर्यावरण कर। एक्स-शोरूम कीमत का 1 प्रतिशत पर्यावरण कर कंपनियों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को जमा करना होगा। इसके लिए बैंक में एक अलग अकाउंट खोला जाएगा और सारी रकम इसमें जमा होगी। RTO यह सुनिश्चित करने के बाद ही कार या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करेगा कि उसकी कीमत का एक प्रतिशत CPCB को जमा करा दिया हो।
Tags : Supreme Court, Delhi-NCR, Diesel Ban, Registration, Green Sas, Endearment Tex