अब दिल्ली-NCR में चल सकेंगी 2000cc की डीज़ल गाडियां
Page 3 of 4 13-08-2016
मर्सिडीज़़-बेंज और टोयोटा ने की थी पहल लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज और टोयोटा ने सेस लगाने की पहल करते हुए कहा था कि अगर सप्रीमकोर्ट बैन रजिस्ट्रेशन से रोक हटाती है तो दोनों कंपनियां एन्वायरन्मेंट टेक्स यानि ग्रीन टेक्स देने को तैयार है। सभी कंपनियों ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी क्योंकि इससे रोजगार बंद हो रहा था, साथ ही आर्थिक हानि उठानी पड़ रही थी।
Tags : Supreme Court, Delhi-NCR, Diesel Ban, Registration, Green Sas, Endearment Tex