TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च
Page 2 of 5 03-11-2016
वैसे इस सेगमेंट में टाटा की आरिया पहले से ही मौजूद है लेकिन इतनी पाॅपुलर नहीं होने की वजह से उसका ज्यादा जिक्र करना ठीक नहीं है। आपको बात दें कि भले ही यह कार आरिया न हो लेकिन बेस और डिजाइन उसी से ली गई लगती है। कीमत 12 लाख से 16 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, MPV, Booking, Hindi Automobile News, Auto News