साल 2017 में दस्तक देंगी ये टाॅप 5 क्राॅसओवर
Page 5 of 6 31-12-2016
4. रेनो कैप्टर
रेनो क्विड की सफलता के बाद प्रिमियम काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी रेनो कैप्टर को उतारने जा रही है। हालांकि इसे डस्टर के ऊपर पेस्ट किया जाएगा। इस लिहाज से इसमें एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा सकती है। यह एक 5 सीटर एसयूवी मानी जा रही है जो आॅल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगी। 1.5 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन आना पक्का माना जा रहा है। ब्राजील में यह यह कार इसी साल लाॅन्च हुई है।
संभावित कीमत: 16 लाख से 18 लाख रूपए
संभावित लाॅन्च: अगस्त में
Tags : Upcoming 2017, Upcoming Launch, Go Cross, 2017 S Cross, Renault India, Tata Naxon, Jeep