आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां
करनी है अगर आॅफ रोडिंग ड्राइव :-
अगर आप एडवेंचर या आॅफ रोडिंग ड्राइविंग के शौकिन हैं तो हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस बहुत जरूरी है। भारत में वैसे तो महिन्द्रा थार व बोलेरो को आॅफ रोडिंग के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, लेकिन स्काॅर्पियो, एक्सयूवी-500 व टाटा सफारी भी कम नहीं है। ग्राउण्ड क्लीयरेंस के मामले में फिएट अवेंटुरा भी काफी एडवांस है। नीचे आप उक्त सभी में अंतर साफ तौर पर देख सकते हैं।
माॅडल ग्राउण्ड क्लीयरेंस (mm)
शेरवले ट्रेल्ब्लेज़र 253
फोर्ड एंडेवर 225
टोयोटा फाॅच्र्यूनर 220
मिस्तुबिशी पजेरो 215
लैंड रोवर डिस्कवरी 212
फोर्स गोरखा 210
फिएट अवेंटुरा 210
मारूति जिप्सी 210
रेनो डस्टर 205
महिन्द्रा थार 200
महिन्द्रा एक्सयूवी-500 200
टाटा सफारी 200
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 200
महिन्द्रा बोलेरो 195
हुंडई क्रेटा 190
महिन्द्रा स्काॅर्पियो 180
टेबल को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि जिन भी कारों का ग्राउण्ड क्लीयरेंस हाई है, वें सभी एसयूवी हैं। शेरवले ट्रेल्ब्लेज़र (253mm) इस मामले में सबसे ऊपर है। हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस के मामले में फोर्स गोरखा, महिन्द्रा थार व मारूति जिप्सी उक्त सभी में सबसे आगे हैं। अंतर आप साफ तौर पर देख सकते हैं।