आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां
कीचढ़ या हो पथरीली डगर-नो प्रोब्लम इन दोनों जगहों से करीब-करीब सभी को रूबरू होना पड़ता है, खासकर गांवों में। वहां पर कीचढ से भरे गढ्ढ़ों या पत्थरों से भरी डगर से दो-चार होना ही पड़ता है। ऐसे मौकों पर हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस आपका साथ देता है। जैसाकि आप ऊपर दी गई फोटो में देख सकते हैं, यहां हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस काफी फायदेमेंद है। जितना ज्यादा ग्राउण्ड क्लीयरेंस, उतनी आसानी से आपकी कार इन जगहों से बाहर आ सकती है। ऐसे समय में अगर आॅल व्हील ड्राइव भी मौजूद हो तो सोने पर सुहागा। आपको बताना चाहेंगे कि आमतौर पर सभी एसयूवी में आॅल व्हील ड्राइव मौजूद रहता है। लेकिन सामान्य कारों में भी अगर ऊंचा ग्राउण्ड क्लीयरेंस हो तो ज्यादा परेशानी नहीं आती।