Categories:HOME > Car > Compact Car

आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां

आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां

रेत के धोरों के बीच भी कहें-आॅल इज़ वेल बीकानेर, बाड़मेर सहित अन्य मरूस्थलीय इलाकों में कार चलाना इतना आसान नहीं होता। इसकी वजह है यहां हद से ज्यादा मिट्टी व मरूस्थलीय इलाका है। इन मिट्टी वाले इलाकों में कई बार कार का टायर इस कदर फंस जाता है कि यहां से बाहर निकलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन सा होता है। राजस्थान के बाॅर्डर वाले इलाकों में तो इस कदर धूल भरी आंधियां चलती है कि कार चलाना तो दूर, खड़े रहना भी मुश्किल होता है। इस तरह की परिस्थतियों में हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस काफी फायदेमंद साबित होता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab