आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां
Page 5 of 7 06-05-2016
एडवेंचर ट्रिप और अनजानी परेशानियां-कहें नथिंग-टू-वरी
जब हम एडवेंचर ट्रिप पर जाते हैं तो हंसी-खुशी घर से निकलते हैं, लेकिन वहां जाकर कौनसी परेशानी रोड के बीच आ जाए, बता नहीं सकते। कहीं समुद्र के समान मिट्टी से भरा रास्ता, तो कहीं नदियों के बीच चिकने पत्थरों से भरी सफर। ऐसे रास्तों से निकलने में हाई ग्राउण्ड क्लीयरेंस आपकी सहायता करता है। ऊंचा ग्राउण्ड क्लीयरेंस होने से न तो आपके इंजन में पानी भरता है और न ही एयरडम में मिट्टी। यहीं सबसे बड़ा कारण है कि आपकी कार आसानी से इन मुश्किल भरे रास्तों से पार हो जाती है।
Tags : High ground clearance, SUV, Mahindra, Mistubishi, fortuner, Toyota, Ford