Categories:HOME > Car > Compact Car

कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस

कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस

मेज़रमेंट :- जैसाकि आप दी गई लिस्ट में देख सकते हैं, बीआर-वी (BR-V) सेगमेंट में सबसे लम्बी कार है। इसकी लम्बाई 4456mm है जो रेनो डस्टर से 141mm, क्रेटा से 125mm और एस क्राॅस से 156mm ज्यादा है। हालांकि चौड़ाई में सेगमेंट में सबसे कम है जो थोड़ा चिंता का विषय है लेकिन ऊंचाई के मामले में यह क्रेटा व एस क्राॅस पर भारी पड़ती है। सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्राउण्ड क्लेरेंस बीआर-वी (BR-V) के खाते में जाता है, जो 210mm है। व्हीलबेस के मामले में डस्टर व टेरानो इससे आगे हैं लेकिन क्रेटा व एस क्राॅस क्रमश: 62mm व 52mm कम हैं। तीसरी पंक्ति होने की वजह से बीआर-वी (BR-V) बूट स्पेस के मामले में काफी पिछड़ी हुई है लेकिन रियर सीटों को फोल्ड करने की सुविधा के चलते यह ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab