कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस
फीचर्स :- यहां बीआर-वी (BR-V) के ग्राहकों को थोड़ा मायूसी का सामना करना पड़ सकता है। रेनो डस्टर, मारूति एस क्राॅस व डस्टर तीनों में टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है लेकिन बीआर-वी (BR-V) में टचस्क्रीन की जगह केवल आॅडियो सिस्टम दिया गया है। माउण्टेड कंट्रोल आपको थोड़ा बहुत दिलासा दे सकता है लेकिन बाकी सभी में भी यह फीचर मौजूद है। रियर एसी वेन्ट्स पीछे बैठे पैसेन्जर के लिए राहत का काम करते हैं। सेफ्टी फीचर्स में क्रेटा 6 एयरबैग के साथ सबसे आगे है, बाकी में ड्यूल एयरबैग ही उपलब्ध हैं। आॅफ रोडिंग ड्राइविंग की बात करें तो डस्टर यहां फायदे का सौदा है। एडवेंचर ट्रिप के लिए केवल डस्टर में ही आॅल व्हील ड्राइव फंक्शन मौजूद हैै। लेकिन बीआर-वी (BR-V) को आसियान एनकैप क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिली है। इसे देखते हुए बीआर-वी (BR-V) को सुरक्षित कार माना जा सकता है।