कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस
Page 5 of 8 05-05-2016
इंजन (पेट्रोल) :- इंजन की बात करें तो यहां बीआर-वी (BR-V) में 1.5 लीटर आई-वीटेक इंजन दिया गया है लेकिन प्रतियोगिता में मौजूद सभी माॅडल में 1.6 लीटर इंजन देखने को मिलता है। कम पावर के इंजन के बावजूद बीआर-वी (BR-V) डस्टर व टेरानो पर भारी है। सीवीटी-आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स यहां बीआर-वी (BR-V) के लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। उक्त सभी प्रतियोगियों के पेट्रोल वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबाॅक्स ही उपलब्ध है। एस क्राॅस केवल डीज़ल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। बीआर-वी (BR-V) का माइलेज 16 किमी प्रति लीटर का है, जो सेगमेंट में सबसे बेहतर है।
Tags : Honda, Honda BR-V, BR-V, Renault Duster, Hyundai Creta or Maruti S Cross, Maruti, Renault, Hyundai, Compare