दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिलों में होती है इनकी गिनती
Page 4 of 6 24-12-2016
3. इंडियन रोडमास्टर (Indian Road Master)
जिस तरह इसका नाम है, वह इस बाइक पर परफेक्ट सूट करता है। यह एक क्रूज़र बाइक है जिसका वज़न करीब 400 किलो है। कम्फर्ट सीट वाली इस भारी भरकम बाइक में की-लेस एंट्री की सुविधा दी गई है। यानि केवल बाइक की चाबी आपके पास होनी चाहिए और बिना चाबी लगाए भी स्टार्ट हो जाएगी। ड्बल डिस्क ब्रेक यहां देखने को मिलेंगे। जानना चाहेंगे कि इस बाइक का दाम कितना है। इस बाइक की कीमत है 41.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)।
इंजन - 1811cc, एयरकूल्ड, V-ट्विन
टाॅर्क - 161.6Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड
फीचर्स - ABS, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, GPS, आॅडियो सिस्टम व ब्लूटूथ आदि।