Kawasaki की यह रेट्रो मोटरसाइकिल बुलेट और हार्ले को देगी टक्कर
Page 4 of 5 07-12-2016
इस भारी भरकम मोटरसाइकिल में 773cc का एयरकूल्ड, पेरलल ट्विन इंजन लगा है जो स्पेशल कम ड्राइव सिस्टम के साथ है। यह पावरफुल मशीन 48PS की पावर के साथ 60Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। 5 स्पीड गियरबाॅक्स को इस सेटअप से जोड़ा गया है। खास बात यह है कि हालांकि यह मशीन 800cc से कम है लेकिन टाॅर्क 2500rpm पर जनरेट होता है जो काफी बेहतर है। इंजन काफी हैवी है जिसे क्रोम ट्रीटमेंट से शानदार लुक देने की कोशिश की गई है।