BMW G310R की कस्टमाइज बाइक देखी है कभी ...
Page 1 of 5 26-11-2016
दुनिया की पहली BMW G310R की कस्टम मोटरसाइकिल से पर्दा उठ चुका है। इस बाइक को जापान में दिखाया गया है। टोकयो, जापान के एक बाइक कस्टमाइज करने वाले ताकाशी निहिरा ने अपने वर्कशाॅप पर इस बाइक को तैयार किया है। निहिरा ने इस बाइक का नाम रखा है वैज पेंट एंड कस्टम मोटरसाइकिल। पूरी तरह से आॅफ रोडर इस बाइक की सच्ची तस्वीरें आप देख सकते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इस बाइक को BMW G310R फ्लेट ट्रैकर के नाम से जाना जाएगा।