Honda उतारेगा 1000cc वाली दमदार एडवेंचर बाइक
Page 2 of 5 18-09-2016

इस बाइक का नाम है Africa Twin (अफ्रिका ट्विन), जिसे CKD रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा। यानि इस बाइक के कुछ पार्ट्स जापान और बाकी पार्ट देश में मैन्युफैक्चर होंगे, जिससे इसकी कीमतों पर फर्क पड़ेगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक पहले से ही उपलब्ध है।