Kawasaki की यह डर्ट बाइक मचा देंगी धूम
Page 1 of 5 16-12-2016
इन दिनों कावासाकी देश में फिर से अपनी पहले वाली पहचान बनाने की ओर मजबूती से काम कर रही है। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि कंपनी अपनी आॅफ रोडिंग बाइक W800 को इंडियन मार्केट में ला रही है जो राॅयल एनफिल्ड की बुलट को टक्कर देगी। अब कावासाकी अपनी 2 डर्ट बाइक को अगले सप्ताह लाॅन्च करने जा रही है। यह दोनों बाइक आॅफ रोडर कम स्टंट बाइक्स है जो सोमवार यानि 19 दिसम्बर को लाॅन्च होनी है।
Tags : Kawasaki Motorcycle, KX250F, KX100, Dirt Bikes, Hindi News, Auto News