Kawasaki की यह डर्ट बाइक मचा देंगी धूम
Page 2 of 5 16-12-2016
यह बाइक्स हैं KX250F और KX100। दोनों ही डर्ट मोटरसाइकिलें हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसम्बर के महीने में ही अपनी KX110 मोटरसाइकिल को देश में उतारा था। यह बेसिकली छोटे बच्चों के लिए थी। लेकिन अब कंपनी पहली बार इस सीरीज़ को युवाओं के लिए ला रही है। इन मोटरसाइकिलों को खास तौर पर रेसिंग ट्रैक और आॅफ रोडिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है। ऊपर दी गई इमेज में आपको यह पता चल ही गया होगा।
Tags : Kawasaki Motorcycle, KX250F, KX100, Dirt Bikes, Hindi News, Auto News