Chevrolet Beat के नए अवतार की टेस्टिंग शुरू, नए नाम के साथ हो सकती है लॉन्च
Page 2 of 3 25-05-2016

इस दौरान कार के आगे व पिछले हिस्से को कवर किया हुआ था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कार में सबसे ज्यादा बदलाव भी आगे और पीछे की तरफ ही देखने को मिलेंगे। नई बीट (New Beat) को मौजूदा बीट (Beat) के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। साइड प्रोफाइल भी रेग्युलर बीट से मिलता हुआ सा है। इसी प्लेटफार्म पर कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान लाने की भी तैयारी कर रही है।
Tags : Chevrolet India, Chevrolet Beat, New Beat, Beat Activ