जनवरी से महंगी होगी कारें, 50 हजार तक बढेंगे दाम: एक्सपर्ट रिपोर्ट
Page 2 of 4 07-12-2016
दाम बढ़ाने की वजह इनपुट काॅस्ट बढ़ना और फाॅरेन एक्सचेंज रेट में ट्रेंड ऊपर की ओर यानि रूपए की वेल्यू में गिरावट बताया जा रहा है। कार कंपनियां का कहना है कि राॅ रॉ मैटिरियल जैसे स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर और रबड़ की कीमतों में बीते छह माह से इजाफा देखा जा रहा है। इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट में येन कमजोर होने से भी इनपुट कॉस्ट बढ़ गया है। इंपोर्ट किए गए पार्ट्स की लागत भी लगातार बढ़ रही है। इन्हीं कारणों को देखते हुए कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।