Categories:HOME > Car > Economy Car

पेट्रोल-डीज़ल के बाद कौनसे होंगे अगले आॅप्शन, जानिए यहां

पेट्रोल-डीज़ल के बाद कौनसे होंगे अगले आॅप्शन, जानिए यहां

3. सीएनजी (CNG)
आपने कई कारों या खासकर आॅटो रिक्शा पर हरे कलर का एक स्टीकर देखा होगा, यह सभी ईको-सीएनजी (Eco-CNG) वाहन हैं। सीएनजी (CNG) पेट्रोल-डीज़ल का एक अच्छा और सस्ता विकल्प है। रीफिल के लिए अलग से सीएनजी स्टेशन (CNG Station) होते हैं। राजधानी दिल्ली में 2000cc से ज्यादा पावर वाले डीज़ल इंजन पर बैन और ईवन-आॅड (Even-Odd) के चलते दिल्ली गवर्नमेंट ने सीएनजी (CNG) कारों व टैक्सी को प्राथमिकता दी है, वहीं सीएनजी (CNG) वाहनों को ईवन-आॅड स्कीम (Even-Odd Scheme) से भी बाहर रखा गया है। सीएनजी आॅप्शन (CNG option) न केवल माइलेज बेहतर के लिहाज से बेहतर है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है।

देश में सीएनजी (CNG) रिफलिंग स्टेशन की संख्या कम होने के कारण यह आॅप्शन ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है लेकिन भविष्य में पेट्रोल-डीज़ल के आॅप्शन के रूप में सीएनजी सबसे अच्छा आॅप्शन साबित होने वाला है। फिलहाल देश में 650 से ज्यादा सीएनजी (CNG) स्टेशन मौजूद हैं और दिन-ब-दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति अपने 6 माॅडल-आॅल्टो-800, के-10, सेलेरियो, वैगन-आर, ईको व अर्टिगा में सीएनजी इंजन (CNG Engine) का इस्तेमाल कर रही है। हुंडई इंडिया भी ईयाॅन, ग्रैंड आई-10 व एक्सेंट कारों में इसका उपयोग कर रही है। लम्बी दूरी तय करने वालों और टैक्सी व्यवसाइओं के लिए यह सस्ता व कारगर आॅप्शन है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab