खरीदने जा रहे हैं कार तो जरूरी है टेस्ट ड्राइव, नहीं तो ....
Page 2 of 8 08-11-2016
1. जब भी आप किसी भी कार को टीवी पर या विज्ञापन में या शोरूम में देखते हैं तो वह दिखने में तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन टेकनिकल फीचर्स की जानकारी या तो आपको होती नहीं, या फिर कागजी तक सीमित होती है। ऐसे में कार का इंजन कितनी पावर व टाॅर्क देता है, पिकअप कितना है या माइलेज कितना है या सस्पेंशन कैसा है, इसका पता टेस्ट ड्राइव से ही पता चल पाएगा।