Categories:HOME > Car > Economy Car

लड़कों को पसंद है कूल लुक्स, युवतियां फीचर्स की दिवानी

लड़कों को पसंद है कूल लुक्स, युवतियां फीचर्स की दिवानी

पावर विंडो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर क्या है राय ...
आपने अमुमन देखा होगा अगर किसी युवक का बजट ज्यादा न हो तो वह बेस या उससे एक पायदान ऊपर वाला वेरिएंट भी ले लेता है, जिसे न अलाॅय होते हैं और न ही फीचर्स। लेकिन युवतियों की कार हमेशा ही हाई वेरिएंट वाली होंगी। अगर बेस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो है और अपर वेरिएंट में आॅल पावर विंडो तो उनकी पसंद यही आकर रूकेगी, फिर चाहे बजट बढ़ाना पड़े। अगर कार थोड़ी अच्छे बजट की है और अगर उसमें ब्लूटूथ कलनेक्टिविटी न हो तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होगा, जबकि लड़के तो कैसे-जैसे काम चला ही लेते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab