लड़कों को पसंद है कूल लुक्स, युवतियां फीचर्स की दिवानी
Page 4 of 6 20-09-2016
पावर विंडो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर क्या है राय ...
आपने अमुमन देखा होगा अगर किसी युवक का बजट ज्यादा न हो तो वह बेस या उससे एक पायदान ऊपर वाला वेरिएंट भी ले लेता है, जिसे न अलाॅय होते हैं और न ही फीचर्स। लेकिन युवतियों की कार हमेशा ही हाई वेरिएंट वाली होंगी। अगर बेस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो है और अपर वेरिएंट में आॅल पावर विंडो तो उनकी पसंद यही आकर रूकेगी, फिर चाहे बजट बढ़ाना पड़े। अगर कार थोड़ी अच्छे बजट की है और अगर उसमें ब्लूटूथ कलनेक्टिविटी न हो तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होगा, जबकि लड़के तो कैसे-जैसे काम चला ही लेते हैं।
Tags : Features, Styles Cars, Luxury Cars, Hindi Automobile news