लड़कों को पसंद है कूल लुक्स, युवतियां फीचर्स की दिवानी
Page 5 of 6 20-09-2016
बाॅडी कलर हैंडल लड़कों के लिए लेकिन तेज एसी लड़कियों की पसंद ...
अधिकतर देखा गया है कि युवक अपनी कार को बाहर से ही अटेªेक्टिव दिखाना ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी कार में एयर स्पे रहे न रहे, लेकिन बाॅडी कलर के ओआरवीएम और डोर हैंडल पक्का होंगे। युवतियों के मामले में ऐसा नहीं है। उनकी कार बाहर से कैसे भी लगे, लेकिन अंदर एयर स्प्रे, पीछे की तरह टैडी-बियर या साॅफ्ट टाॅय होगा ही होगा। केबिन में तेज एसी न हो, ऐसा कैसे हो सकता है।
Tags : Features, Styles Cars, Luxury Cars, Hindi Automobile news