लड़कों को पसंद है कूल लुक्स, युवतियां फीचर्स की दिवानी
Page 6 of 6 20-09-2016
युवतियों को चाहिए बड़ा स्पोरेज ...
अधिकतर देखा गया है कि लड़कों की कार में उनका काफी कम सामान पड़ा होता है। ज्यादा से ज्यादा चश्मा, एक्सट्रा फोन या गंघी। लेकिन युवतियों की कार में हमेशा ही मैकअप का सामान, लिप्स्टिक, लिप गार्ड, स्कार्फ, बैंगल सहित कई चीजें मिलेंगी। अगर कूल स्टोरेज बाॅक्स है तो उसे खोलते ही कैडबरी चाॅकलेट न मिले, ऐसा कैसे हो सकता है। इसलिए युवतियों की कार हमेशा वही होगी, जिसमें स्टोरेज काफी बड़ा हो।
यह भी पढेंः रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Tags : Features, Styles Cars, Luxury Cars, Hindi Automobile news