कार खरीदनी है, ये हैं सबसे सस्ते और बेहतर आॅप्शन
2. मारुति सुजुकी अल्टो 800
एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट की सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार की डिमांड सबसे ज्यादा है। हाल ही में कंपनी ने Alto-800 को एक नए अवतार में बाज़ार में उतारा है। कार की डिजाइन में थोड़ा-बहुत बदलाव किया गया है जिसमें नया हेडलाइट, नया फ्रंट बंपर, नया रेडिएटर ग्रिल शामिल है। Alto-800 फेसलिफ्ट में नया केबिन ट्रिम, की-लेस एंट्री, डोर ट्रिम फैब्रिक, रियर सीट हेडरेस्ट, पैसेंजर साइड ORVM, रिमोट फ्यूल लिड, बैक डोर ओपेनर और इंटिग्रेटेड ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। कार में 800cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 47bhp का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
इंजन : 800cc, 3-सिलिंडर, पेट्रोल
पावर : 47bhp
टाॅर्क : 69Nm
गियरबॉक्स : 5-स्पीड मैनुअल
कीमत : 2.45 लाख रूपए से शुरू