Categories:HOME > Car > Economy Car

जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

मारूति 800 (1983-2012) 80 के दशक में मारूति सुजु़की ने देश की जमीं पर कदम रखा। सुजु़की एक जापानी कंपनी है जबकि मारूति स्वदेशी कंपनी है। दोनों ने ज्याॅइंट वेंचर में 1981 में शुरूआत की और 1983 में मारूति 800 और कुछ सालों बाद आॅल्टो कार उतारी। यह देश की पहली अफोर्डेबल कार थी जिसकी 25 लाख से ज्यादा कारें देशभर में बिकीं, जो एक रिकाॅर्ड है। इस कार ने एम्बेसडर व पदमिनी जैसे कई पाॅपुलर और जाने-माने ब्रांड माॅडल को बंद होने पर मजबूर कर दिया। आलम यह था कि आज भी आॅल्टो-800 के नाम से हैचबैक देश में उपलब्ध है जिसकी 30 लाख से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं। यह मारूति 800 और आॅल्टो का मिला हुआ नाम है। नई डिजायन के चलते इस कार को साल 2012 में बंद कर दिया गया था। इसके बाद मारूति वैन व जिप्सी सहित कई कारें इस कंपनी ने उतारी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab