डैटसन रेडी-गो: जानिए इस हैचबैक से जुड़ी 5 खास बातें
Page 3 of 6 12-05-2016
डिजायन :- इस कार को सीएमएफ-ए (CMF-A) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर रेनो क्विड (Renault Kwid) भी बनी है। लम्बाई-चौड़ाई में यह रेनो क्विड (Renault Kwid) के जैसी ही है लेकिन गहरी बाॅडी लाइनें जरूर ध्यान खिंचने में सफल होती है।