डैटसन रेडी-गो: जानिए इस हैचबैक से जुड़ी 5 खास बातें
Page 4 of 6 12-05-2016
इंटीरियर/केबिन :- रेडी-गो (Redi-Go) का केबिन एकदम साफ-सुधरा है। यहां ज्यादा तड़क-भड़क देखने को नहीं मिलेगी। डैशबोर्ड पर ग्रे-शेड कलर स्कीम का इस्तेमाल हुआ है, जबकि सेंटर कंसोल में पियानो ब्लैक फिनिश लुक में है। रेनो क्विड (Renault kwid) की तुलना में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजीटल स्पीडोमीटर यहां नहीं मिलेगा, लेकिन म्यूजिक लवर्स को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि म्यूजिक प्लेयर जरूर मिलेगा।