Categories:HOME > Car > Economy Car

Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार

Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी कार को इस्तेमाल टैक्सी कार में हो रहा है। मारूति स्विफ्ट डिज़ायर पहली बार टैक्सी में काम में ली गई थी लेकिन इसके लिए मारूति ने ट्यूर माॅडल उतारा हुआ है और ज्यादातर यही माॅडल टैक्सी जैसे उबर और मिनी आदि में काम में लिया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में वैगनआर इस केटेगिरी में ज्यादा है लेकिन बाकी शहरों में ऐसा नहीं है। आॅल्टो 800 और रेनो क्विड भी टैक्सी के रूप में कम ही देखी जाती है। हुंडई इयाॅन एक अपवाद कहा जा सकता है, लेकिन लाॅन्च के बाद रेडीगो फैमली कार के रूप में कम जबकि उबर या अन्य टैक्सी कंपनियों के गैराज में ज्यादा देखी जा रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab